ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में इस समय युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है उत्तराखंड पुलिस भी लोगो के लिए देवदूत बनकर सेवा कार्य कर रही है जनपद टिहरी पुलिस मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों के घरों तक आवश्यक सामान पहुंचा रही है वही जनपद के थाना देवप्रयाग में द्वारा रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एंबुलेंस को हायर किया गया है ताकि संपूर्ण थाना क्षेत्र के 101 गांव तथा कस्बा देवप्रयाग के वासियों की अचानक तबीयत खराब होने पर उनको तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी हायर सेंटर श्रीनगर बेस हॉस्पिटल छोड़ने हेतु निशुल्क सेवा दी जा सके
आकस्मिक स्थिति के लिये थाने पर तीन भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत सहित थाना देवप्रयाग पर नियुक्त समस्त अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा जनसेवा सेवा को समर्पित इस एंबुलेंस का व्यय का वहन किया जायेगा। थाना क्षेत्र के जरूरतमन्द एंबुलेंस के लिए 9411112844, 9557293077, 9557277483, 8533856318 पर संपर्क कर सकते हैं पुलिस का यह प्रयास वाकई लोगो को इस कोरोनाकाल मे मददगार साबित होगा