ब्यूरो रिपोर्ट – थाना मुनीकीरेती पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वादी सूरज सिंह नेगी निवासी ढालवाला ने 40,000 रुपये की राशि की ठगी की शिकायत थाना मुनिकीरेती में दर्ज करायी गयी थी जिसमें साइबर ठगी में वांछित एक शातिर अभियुक्त को सोमवार को इगलास अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ठगी के आरोप में गिरफ्तार किए गए ठग का नाम मनोज सिंह जाटव पुत्र पूरण सिंह जाटव , ग्राम-साथीनी, पट्टी-करौली, थाना इगलास, जिला अलीगढ़ है आरोपी भोले-भाले लोगों का दोस्त एवं रिश्तेदार बनकर उनके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था तथा मथुरा, देवसेरस, भरतपुर आदि क्षेत्रों में सक्रिय था।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके एक दोस्त द्वारा उसको साईबर ठगी की यह ट्रिक सिखाई गयी थी जिसके बाद दोनों नें मिलकर कईं बार ठगी को अन्जाम भी दिया गया। जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष कुमार एवं कांस्टेबल शशांक तिवारी शामिल रहे।