ऋषिकेश:- राजाजी टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी अब नए पर्यटन ट्रैक पर वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे, पार्क की मोतीचूर व कांसरो के बीच 19 किलोमीटर लम्बे इस सफारी मार्ग का उद्धघाटन यमकेश्वर जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया, इस दौरान इस ट्रेक के मुख्य द्वार को फूल मालाओ से सजाया गया था, पार्क अधिकारियो के अनुसार यह ट्रेक काफी नमी वाला क्षैत्र हे, लम्बे समय से इस ट्रैक को खोले जाने को लेकर प्रयास किये जा रहे थे, मोतीचूर कांसरो सफारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुण्डलिया ने कहा कि यह पर्यटन ट्रैक पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, कांसरो-मोतीचूर का जंगल बेहद ही खूबसूरत है यहां आने वाले सैलानी यहां स्वतंत्र रूप से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। वही यमकेस्वर से जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ व प्रतितनगर जिला पंचायत सदस्या दिव्या बेलवाल ने कहा कि बहुत दिनों से इस क्षेत्र में रोजगार की समस्या थी अब इस पर्यटन मार्ग के खुल जाने के बाद पर्यटन से जुड़े लोगो को काफी राहत मिलेगी, इस दौरान मोतीचूर कांसरो सफारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुण्डलिया, उपाध्यक्ष विजयपाल रावत, सचिव शशि रणाकोटि, देवी प्रसाद सुयाल, नरेंद्र गुसाई, एसपी जखमोला, पिंटू, कृष्णा, दीपक, इश्त्याक अहमद, सतेंद्र, मनोज बिष्ट, रोहित, ओम बहदुर, आलम, मोहित, वीरू नेगी आदि रहे