डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में चयनित हुए खिलाड़ियों को बुल्लावाला करसेंट पब्लिक स्कूल में किया सम्मानित। मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, कमी है तो केवल उन्हें परखने और प्रोत्साहित करने की। कहा की सरकार द्वारा इन बच्चों को आर्थिक मदद देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे पता चलता है कि सरकार खिलाडियों के भविष्य के प्रति कितनी गम्भीर है।
कार्यक्रम का संचालन वन पंचायत के अध्यक्ष मंगल सिंह रौथान ने किया। समारोह में हिमानी रौथान, अंशिका रावत, मोहम्मद अल्तमस, हरजोत सिंह, अंकिता रावत, वंश व इरम का फुल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
पूर्व प्रधान नरेन्द्र नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा खेल नीति बनाकर जिस प्रकार खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, उससे निश्चित है की आने वाले समय में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विधालय प्रबन्धक जसविंद्र सिंह, प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश पाल, बिजेंद्र राणा, नीरलता, जगदीश प्रसाद गैरोला, राजेंद्र तड़ियाल, मनिशा रौथान, बीना गोला, मनिशा बागड़ी आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।