डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला। एसएनएन फिल्म्स के बैनर तले बनी हिन्दी फ़िल्म धागे के प्रमोशन को किया रोड शो। उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन में शूट हुई फिल्म धागे के निर्माता, निर्देशक व कलाकारों ने किया गुरुवार को रोड शो।
एसएनएम फिल्म्स के कार्यालय से शुरू हुआ रोड शो भानियावाला से डोईवाला होता हुआ हर्रावाला पहुंचा और वहा से मियांवाला से वाया रायपुर होता हुआ थानों से रानीपोखरी और वहा से फिर माजरी स्थित कार्यालय में आकर खत्म हुई।
क्षेत्रवासियों को फिल्म की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से निकाले गए रोड शो को मिला सैकड़ो लोगो का समर्थन। 16 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही फिल्म उत्तराखंड व मुंबई की बेहद ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई है।
एसएनएन निर्देश और फिल्म निर्माता सोहन उनियाल ने कहा की गढ़वाली परिवेश को इस हिंदी फिल्म में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कलाकारों के अभिनय से फिल्म और ज्यादा खूबसूरत बनी है। कहा की पलायन और प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आएगी।