डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला:–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेभर में लोगों को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों आदि का सत्यापन कराए जाने के लिए जागरूक करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
साथ ही ऐसे स्थानों में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाएं जहां बाहरी राज्यों से आकर लोग अस्थाई निर्माण कर रह रहे हैं ताकि बाहरी क्षेत्रों से अपराध करने के बाद यहां शरण लेने वाले असामाजिक तत्वों को हतोत्साहित किया जा सके।
जिसके चलते रविवार को डोईवाला प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, निकटवर्ती थानों के पुलिस बल व पीएसी के साथ मिलकर केशवपूरी बस्ती व राजीवनगर क्षेत्रों में घुसकर चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश शाह द्वारा सुबह चार बजे संपूर्ण पुलिस बल को कोतवाली डोईवाला में अभियान के विषय में ब्रीफ किया गया, तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर अलग अलग टीम बनाकर चेकिंग व सत्यापन अभियान प्रारंभ किया गया।
जिसमें संदिग्ध घरों को चेक किया गया, किराए पर रह रहे लोगों के सत्यापन चेक किए गए, किरायेदारों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे दस्तावेजों को थाने के अभिलेखों से मिलान किया गया व संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया गया, अभियान के दौरान लगभग 2500 लोगों का सत्यापन व 500 से अधिक वाहनों को चेक किया गया।
जिसमें से किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 115 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ग्यारह लाख पचास हजार का चालान किया गया और 28 दुपहिया वाहनों व 2 चौपहिया वाहनों को जब्त किया गया, जिन के विषय में वाहन स्वामी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।