डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला पुलिस ने लग्जरी कार में 19.805 किलोग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते दो युवकों को किया गया गिरफ्तार।
ड्रग्स फ्री देहरादून के लक्ष्य के साथ संपूर्ण देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने व नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है।
जिसके चलते कोतवाली डोईवाला द्वारा गठित टीम ने रविवार को प्रभावी चैकिंग के दौरान कुआंवाला हाईवे के पास से आई20 गाड़ी संख्या UK07DJ9737 में अवैध गाजा परिवहन कर रहे दो युवकों,,, विनोद पुत्र रविनाथ निवासी मथुरावाला और रोहित पुत्र आसिफनाथ निवासी चोरखाला को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार ndps एक्ट के तहत मुकदमा कर लिया है