नकरौंदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध मे सरकार का पुतला फूंका

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

डोईवाला:—नकरौंदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध मे कांग्रेस द्वारा डोईवाला चौक पर सरकार का पुतला फूंका गया

आपको बता दें कि आज नकरौंदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चयनित स्थान का विरोध कर रहे क्षेत्र के लोगों के समर्थन में उनके साथ विरोध कर रहे कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश सचिव बुद्धदेव सेमवाल एवं अन्य कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी के विरोध में डोईवाला चौक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया।

मौके पर रंजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ सहयोग कर रहे कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ पूरी कांग्रेस कमेटी एकजुटता के साथ खड़ी है इस मनमानी के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर भी उतरेगी, वर्तमान सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता नकरौंदा के लोगों के साथ खड़ा है।

इस मौके पर प्रदेश सचिव सागर मनवाल, अब्दुल कादिर, भारत भूषण, गौरव मल्होत्रा, संजय खत्री, करतार नेगी, अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *