डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को बीएससी प्रथम एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के लिए अभीप्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए किया गया। साथ ही कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के ड्रेस कोड, पाठ्यक्रम एवं अनुशासन महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी।
डॉ नवीन कुमार नैथानी द्वारा छात्र छात्राओं को विज्ञान की कक्षाओं, विषय, समय सारणी, कक्ष एवं प्राध्यापकों से परिचय कराया गया। वहीं डॉ रवि रावत चीफ प्रॉक्टर द्वारा महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए गए।
इस कार्यक्रम डॉ डीपी सिंह, डॉ डीएन तिवारी, डॉ शुक्ला, डॉ संतोष वर्मा, डॉ सुजाता, डॉ किरण जोशी, डॉ त्रिभुवन, डॉ कुंवर सिंह, डॉ संगीता रावत आदि उपस्थित रहे।