डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
–उत्तराखंड में भर्ती और बैकडोर भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली।
–उत्तराखंड में तमाम सरकारी नौकरियों में हुई भर्ती घोटालों के खिलाफ आज डोईवाला में सैकड़ों युवाओं ने आक्रोश रैली निकालकर वर्तमान सरकार को जमकर कोसा व भर्ती की सीबीआई जांच की मांग की।
आपको बता दें कि यह आक्रोश रैली डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुई। युवक-युवतियों की आक्रोश रैली डोईवाला चौक होते हुए तहसील में आकर संपन्न हुई।
युवक युवतियों की इस आक्रोश रैली को यूकेडी, हनुमान चालीसा संगठन सहित तमाम संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि युवाओं के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।
पेपर भर्ती और विधानसभा में हुई बैक डोर भर्ती घोटाले की हर हाल में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी युवाओं ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
तहसील परिसर में आक्रोशित युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हर हाल में सीबीआई जांच की मांग की।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड में अब तक हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।
यूकेडी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि निरस्त की गई परीक्षाओं को 60 दिन के अंदर दोबारा से कराया जाए।