डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
–आज आंगनबाड़ी केंद्र सुनार गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन और एनीमिया जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ANM द्वारा की गई।
लगभग विद्यालय की सभी किशोरी बालिकाओं को एएनएम वंदना रावत द्वारा टीकाकरण किया गया।
साथ ही किशोरी बालिकाओं को मौसमी फल, हरी सब्जियां, दूध आदि के सेवन के बारे में जानकारी दी गई।
भानियावाला सेक्टर की सुपरवाइजर विनीता पुरवाल द्वारा किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता एवं खान– पान साथ नंदा गौरा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
किशोरी बालिकाओं को आंगनबाड़ी से मिलने वाली सेनेटरी नैपकिन बारे में बताया गया। इस मौके पर आशा ANM सुपरवाइजर के साथ लक्ष्मी तोमर, यशोदा भट्ट, ममता रतूड़ी, प्रभा, विनीता, सीमा, दुर्गेश, लक्ष्मी गोसाई, संगीता आदि कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।