छात्र छात्राओं ने लिया हिमालय संरक्षण का प्रण

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

डोईवाला। हिमालय दिवस के अवसर पर शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने की हिमालय संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण।

शुक्रवार को महाविद्यालय में हिमालय दिवस मनाया गया। जहां प्राचार्य डीसी नैनवाल ने सभी को शपथ दिलवाई कि सभी हिमालय के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे। साथ ही जैव विविधता को बचाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए कहा गया।

कहा की हिमालय तथा हिमालई क्षेत्रों में अनेक पादप एवं वनस्पति की प्रजातियां मौजूद है जो अन्य क्षेत्रों में नहीं मिलती वह ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हिमालय में उपस्थित अट्ठारह हिम नदों में थिकनेस कम हो रही है जो की चिंता का विषय है।

डॉ बल्लुरी व डॉ तिवारी ने कहा कि हिमालय संरक्षण के लिए परियोजना बनाकर स्थानीय लोगो को सम्मिलित किया जाए। कहा की मानव की संवेदन शीलता समाप्त होने के कारण हिमालय के संसाधनों का दोहन होने से नुकसान हो रहा है।

डॉ संतोष वर्मा ने कहा की सभी को हिमालय संरक्षण की जिम्मेदारी कर्तव्य रूप में लेनी होगी। छात्र छात्राओं में से विवेक लोधी एवं रोहित पंत ने भी अपने विचार रखे।

इस दौरान डॉ रवि रावत, डॉ प्रीत पाल सिंह, डॉ सुजाता, डॉ अंजली वर्मा, डॉ नूर हसन, डॉ पूनम पांडे, डॉ वल्लारी कुकरेती, डॉ अनिल कुमार, डॉ संगीता रावत, डॉ उषा नेगी, डॉ पूर्ण सिंह खाती, डॉ पूनम धस्माना, डॉक्टर रेखा नौटियाल, स्नेहलता, सुनीता, सोमेश्वर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *