डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला:—बाल विकास परियोजना डोईवाला के जोलीग्रांट सेक्टर(रानीपोखरी ) मे मातृ वंदना योजना सप्ताह के अंतर्गत योजना के प्रचार प्रसार हेतु रैली निकाली गई। रैली मे अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
सुपरवाइजर रेनू लांबा द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिनमे नंदा_गोरा, महालक्ष्मी, महिला पोषण योजना,मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना,बाल पलाश योजना, संचालित है।
रेली मे सेक्टर सुपरवाइजर रेनू लामा, एएनएम हिमानी रावत,वार्ड सदस्य मनीषा थापा,राजकुमारी, आशा वर्कर रेखा, आंगनवाड़ी वर्कर सीमा,संतोष,राधा,अनिता,सीमा देवी,शक्ति,विजय,मधु,दीपा, बच्चों व ग्रामीण महिलाओं ने प्रतिभाग किया।