डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। ग्राम बाजावाला में किसान सभा की गांव कमेटी के सम्मेलन के माध्यम से बनी 11 सदस्य ग्राम कमेटी।
अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसानों व मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक गांव में किसानों व मजदूरों को एकत्रित कर उनकी समस्याओं से लड़ने के लिए एक सघन कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें की मण्डल सम्मेलन से पूर्व किसान सभा की ग्राम कमेटियां बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को बाजावाला में ग्राम स्तर पर किसानों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता करण सिंह ने की।
ग्राम सम्मेलन के माध्यम से 11 सदस्य ग्राम कमेटी का गठन करते हुए इलियास अली को अध्यक्ष व साधुराम को सचिव एवं समशाद अली को सर्व सहमति से कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही याक़ूब अली, सत्यप्रकाश, अब्दुस्सत्तार, प्रकाश चंद, सईद हसन, करण सिंह को कार्यकरणी सदस्य बनाया गया।
बैठक को बलबीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो हालात देश मे बने है जिसमें किसान व मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है।उससे निपटने के लिए सिर्फ एक ही तरीका है कि किसानों व मजदूरों को अपनी लड़ाई मिलकर लड़ने की आवश्यकता है लेकिन उसके लिए सभी को एक प्लेट फार्म पर आना पड़ेगा। अखिल भारतीय किसान सभा ही एक ऐसा किसान संघठन है जहां सभी की समस्याओं के लिए मिलकर लड़ा जा सकता है।
बैठक को याक़ूब अली व ज़ाहिद अंजुम ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान सभा 18 सितम्बर को डोईवाला मण्डल सम्मेलन करने जा रही है जिसमे एक प्रभावशाली मण्डल कमेटी का गठन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की सभी सामाजिक एवं किसान मजदूरों की आवाज को बुलंद करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर संघर्ष किया जा सके।