डोईवाला में दिन दहाड़े हुई पांच लाख की चोरी, आरोपी फरार

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-

डोईवाला। सोमवार दोपहर करीब एक भजे के आसपास हुई चोरी की वारदात। जहां रेलवे रेड स्थित एक मसाले बेचने वाले इमरान के ठेले से हुई पांच लाख की चोरी। दरहाल, सोमवार दोपहर 12:56 पर जूनियर हाईस्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक लाखन सिंह द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख की बड़ी रकम निकाली गई थी।

जिसके बाद लाखन रोज रेलवे रोड़ स्थित इमरान के ठेले पर पहुंचे और उनसे बात चीत में लग गए। तभी मौके का फायदा उठाकर शातिर चोर ने हाथ साफ कर लिए और उनके पांच लाख की रकम लेकर फरार हो गया। जैसे ही उनको पता चला की उनका बैग चोरी हो गया है, वह बेहद घबरा गए।

बाजार में हुई चोरी की घटना से हड़कम मच गया, चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। बाजार के आसपास छान बीन करने के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली गई, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है।

पीड़ित लाखन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाले गए थे। जिसके पश्चात वह इमरान की ठेली पर पहुंचे और नगदी से भरा बैग ठेली की पिछली तरफ रख दिया। जिसके बाद करीब 1:07 पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका नकदी से बैग चुरा लिया गया।

कहा की बैग में नकदी के अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात व एटीएम कार्ड भी थे। साथ ही उन्होंने अंदेशा जताया कि आरोपी बैंक से ही उनका पीछा कर रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *