डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
आज डोईवाला स्थित द सोफ्ट्रोनिक सोसल वेलफियर सोसायटी द्वारा महिला संवाद जागरूकता व महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाओ को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका सभी को लाभ लेना चाहिए , समाज मे छुपी हुई किसी भी प्रकार कोई बुराई हो उसको बिना किसी दबाब के सबके सामने लाने की आवश्यकता है तभी हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है।
विशिष्ट अतिथि प्रो.डा अंजलि वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 ममता कुँवर ने भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया ।इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर डा. अंजलि वर्मा ,डा. ममता कुँवर को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला समूह से जुड़ी महिलाओ को महिला सशक्तिकरण एवम समाजिक कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष हरविंद्र सिंह ने संस्था के कार्यो की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने किया ।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल,पूर्व प्रधान नीलम नेगी, कोमल देवी,रीता नेगी, फरीदा खातून, सचिव गुरजीत कौर, देवेश्वरी देवी ,रजनी रतुडी, सायरा बानो, पूनम तोमर राममूर्ति ताई, कृष्णा तड़ियाल, निर्मला देवी, सुधारानी, पिंकी देवी,मीनू देवी,बबली देवी,शिल्पी राजपूत, पम्मीराज, सुन्दर लोधी, कैप्टन आनंद सिंह राणा,राजेश कुंवर बॉबी शर्मा, निशा सिंह, मनप्रीत भारती अग्रवाल, प्रियंका थापा हरजीत , गुरप्रीत गुल्फसा आदि मौजूद रहे ।।