डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। पिथौरागढ़ में आयोजित हुई राॅक क्लाईबिंग प्रशिक्षण शिविर (आर.सी.टी.सी) में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 7 सितंबर से 12 सितंबर तक चले इस शिविर में शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय की तीन एनसीसी कैडट्स अक्षिता राणा, रिया जोशी और पलक खत्री ने प्रतिभाग किया।
जिसमें अक्षिता राणा ने सामूहिक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कैडेट रिया जोशी ने सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कैडेट पलक खत्री ने सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व राॅक क्लाईबिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।