डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला:-बुद्ध देव सेमवाल पूर्व प्रधान नकरोदा के नेतृत्व मै अंदोलन चल रहा है सम्बोधित करते हुए कहा
माताये बहिने ओर गांव के सम्मानित गणमान्य लोग लगातार सीवरेज प्लांट के स्थल चयन का विरोध कर रहे है ।
जबकि सरकार ओर निर्माणाधीन ऐजेनसी जबर्दस्ती बल प्रयोग कर जीवन्त दुल्हनी नदी जहा पर नेचुरल पेयजल स्रोत ओर एक बहुत बडी नदी है जिसका पानी इस नदी पर निर्भर लगभग गाव के लोग ओर100परिवार वन गूजरो के जिनके हजारो जानवर वा उनके परिवार ओर बच्चे इस नदी का जल पीते है।
जो प्लान्ट बन रहा है वह नदी के बीचो बीच बन रहा है उत्तराखंड के पर्यावरणविद से लेकर सरकार ओर प्रशासन के लोग खमोश है।
गांव के लोग लगातार विरोध कर रहे है लेकिन छेतर के सांसद विधायक मेयर पार्षद से लेकर सब भाजपा से है जिनका स्थानीय जनता को कोई साथ नही मिल रहा है जिससे स्थानीय जनता में इन जनप्रतिनिधियो के खिलाफ बहुत गुस्सा है।
जन अंदोलन संघर्ष समिति सीवरेज प्लांट का विरोध नही कर रही है सिर्फ स्थान का विरोध कर रही है। जबकि 500मी दूर जंगल के बीच स्थान खाली है जो आवादी से दूर है। परंतु विधायक बिरजूभूषण गेरोला ने जनता को आश्वस्त किया था कि एक कमेटी गठित कर स्थल चयन के लिये सुझाये गयी जगह का निरीक्षण किया जायेगा ओर प्लांट को यहा आबादी से दूर शिफ्ट किया जायेगा।
लेकिन उसके बाद से विधायक ही गायब हो गए है।ओर ना कोई कमेटी बनी ना कुछ हुआ बल्कि ठीक जनता के विपरीत इन्होने ओर सरकार ने बलपूर्वक स्थानीय लोगो को गिरफ़्तार कर माताओ बहिनो के साथ धक्का मुक्की कर अंदोलन को कुचलकर जबर्दस्ती स्थल पर मशीने भेजकर काम शुरू करवाया उसके उपरान्त आज भी जनता धरने पर बैठी है लेकिन सरकार ओर प्रशासन गहरी निन्द मै सो रखा है।
जिस जगह पानी मे इस योजना जहां पर कभी भी कारगर नही हो सकती सिर्फ ओर सिर्फ 300करोड के बजट की बंदर बाट कर ठिकाने लगाने का प्रयास है। आज धरने मै। प्रेम लाल शर्मा विनोद राणा शम्भू प्रसाद सेमवाल महिशा नन्द रोहित पाण्डेय मंजीत रावत श्रीमती हेमा बिष्ट सरस्वती मेहरा उमा नोटियाल अर्चना नेगी गंगाधर जी कमला डिमरी शशी बिष्ट संगीता रावत रेखा कम्बोज