अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने को मांग

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

डोईवाला। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के बैनर तले सैकड़ो किसनों, सभा के जुड़े सदस्य व आमजन द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

 

अंकिता भंडारी की हुई हत्या को लेकर प्रदेश भर की जनता अक्रोशित है और दोषियों को सजा देने की मांग कर रही है।

 

इसी के चलते सोमवार को गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। सुरेंदर खालसा ने कहा की अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह का जघन्य अपराध को दोहराने की ख्वाहिश भी ना करें। इस दौरान गुरदीप सिंह, जाहिद अंजुम, बलबीर सिंह, अब्दुल रज्जाक, तेजपाल सिंह, राजकुमार, अजय, रघुवीर सिंह, कमल अरोड़ा समेत सैकड़ो किसान मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *