डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। सोमवार को भनियावाला में खालसा बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने बताया की इस तरह की अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल के बेहतरीन तरीके सीखने को मिलेगा।
साथ ही क्षेत्र की नई नई प्रतिभाएं भी निखरेंगी। अकादमी के कोच सतीश लोधी ने बताया की उनका प्रयास है की वह अकादमी के माध्यम से बैडमिंटन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाकर, सफलता का एक मुकाम हासिल करवाना चाहते हैं।
इस दौरान विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, विक्रम नेगी, विनय कंडवाल, राजन गोयल, नरेंद्र नेगी, चंद्रभान पाल, सुंदर लोधी, अमृत पाल, अभिनव, अतुल्य सकलानी,सुमित लोधी, हरप्रीत, मयंक, प्रखर चमोली आदि मौजूद थे।