यूपीईएस ने करवाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

 

डोईवाला। कम्युनिटी कोविड रेजिलिएंस रिसोर्स सेंटर की स्थापना देहरादून द्वारा मई वर्ष 2022 में की गई थी। जिसकी टीम द्वारा किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य

शिविर का आयोजन।

शनिवार को माजरी ग्राम के खेड़ा मंदिर में आयोजित शिविर में लगभग 70 से 80 ग्रामीणों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। साथ ही यूपीईएस संस्थान की डॉक्टर टीम द्वारा स्वास्थ्य एवं कोविड संबंधित डाटा भी रिकॉर्ड किया गया।

टीम द्वारा कोविड से संबंधित वस्तुएं, जैसे मास्क, सैनिटाइजर, खाद्य सामग्री के अलावा दवाइयों का वितरण भी किया गया। डॉ नीलू आहूजा ने कहा की ग्राम प्रधान अनिल पाल के सहयोग से कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा। कहा की शिविर में सभी उम्र के ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई।

डॉ राजीव तिवारी ने बताया की ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड के दौरान हुई दिक्कतों और ग्रामीणों के जीवन शैली के कारण स्वास्थ पर हो रहे प्रभाव पर जानकारी दी।

डॉ सरोज उप्रेती ने आयुर्देविक दवाइयों के लाभ बताते हुए कहा कि आजकल के समय में लोग एलोपैथिक दवाई पर पूर्णता निर्भर हो चुके हैं, जो की शरीर के लिए बहुत ही नुकसान दाई होती है। कहा की हमारा प्रयास है कि हम हर घर तक आयुर्वेद को पहुंचा सकें।

इस अवसर पर डॉ ज्योति उपाध्याय, डॉ राजीव तिवारी, अंकित विश्नोई, आशीष जैन, परसोना, श्रद्धा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *