डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2022 का आगाज हो गया है और इसको बढ़ावा देने के लिए भानियावाला में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया बैडमिंटन एकेडमी का शुभारंभ।
रविवार को भानियावाला के अठूरवाला में स्थित पृथ्वी बैडमिंटन एकेडमी का किया उद्घाटन।
संचालक बलवीर सिंह राणा ने कहा की एकेडमी के जरिए ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिलेगा उभरने का मौका। एकेडमी खोलने का मकसद क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाकर मंच देना हैं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि खेल में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि खेलों में केवल शारीरिक बनावट और ताकत के बल पर जीत नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए निरंतर अभ्यास, एकाग्रता और बौद्धिक क्षमता का भी परिचय देना होता है।
इस दौरान हंसा देवी, कोच अभिषेक पोखरियाल, प्रखर चमोली, सभासद संदीप नेगी, हिमांशु राणा, ईश्वर रौथान, करतार नेगी, नरेंद्र नेगी, आरती लखेड़ा, मयंक तायल, दीपक आदि मौजूद थे।