नहर में डूबने से हुई डोईवाला निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत,,,दोनाली नदी से किया शव को बरामद

 

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

नहर में डूबने से हुई डोईवाला निवासी pwd कर्मचारी की मौत,,,दोनाली नदी से किया शव को बरामद

डोईवाला। भोगपुर भागी पंचायत से मामला सामने आया है। जहां 55 वर्षीय नौरतूवाला, भोगपुर निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जोगेंद्र सिंह की बहने से मौत। जोगेंद्र सिंह के पुत्र विमल कुमार ने पुलिस को सूचना दी और कहा की शायद उनको पिताजी रात्रि में तेज बारिश होने के कारण नहर में पानी और बहाव बढ़ने से उसने बह गए।

सूचना मिलते ही रानीपोखरी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जोगेंद्र की तलाश में जुट गई। टीम द्वारा भोगपुर सिंचाई नहर में गुमशुदा की तलाश की गई और शव की दोनाली नदी से बरामद किया।

ग्रामीणों द्वारा सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण ही आज ऐसे हादसा होने की संभावना बन गई है।

विभाग द्वारा नहर में जाल न जलाने से उसमें कई जानवर पहले भी बहे हैं परंतु विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता और ना ही विभाग की और से कोई अधिकारी ग्रामीणों का संज्ञान लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *