डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा के सिमलास ग्रांट स्थित मुर्गी फार्म में घुसा अजगर,भारत भूषण ने पकड़कर जंगल मे छोड़ा
डोईवाला के सिमलास ग्रांट में पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा ने सूचना देते हुए बताया कि उनके मुर्गी फार्म में एक विशाल अजगर घुस आया है ओर उसने यहां तालाब की मछलियों और मुर्गियों को अपना निवाला बना लिया है सुबह उन्होंने अजगर को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और समाज सेवी भारत भूषण को दी भारत भूषण ने करीब 16 फुट लंबे इस विशालकाय अजगर को पकड़ लिया जिसके बाद इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया भारत भूषण ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सांप अजगर के साथ खिलवाड़ ना करें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन या उनको दे ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में निकलने वाले सांप या अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके।