डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला के किसानों ने की जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गन्ना सोसायटी के किसान सभागार में की चर्चा
अखिल भारतीय किसान सभा देहरादून के दो दिवसीय जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को डोईवाला गन्ना सोसाइटी के किसान सभागार में किसान सभा की बैठक आहूत की गई
बैठक की अध्यक्षता किसान सभा डोईवाला मण्डल के अध्यक्ष बलबीर सिंह व संचालन मण्डल सचिव याक़ूब अली ने किया जिसमें किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, प्रदेश कमेटी सदस् राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित व जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह भी उपस्थित रहे
बैठक में 10 व 11 अक्टूबर को होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह व मण्डल सचिव याक़ूब अली ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण व जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि किसान सभा का सम्मेलन डोईवाला में आयोजित होने से स्थानीय किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता मिलेगी कहा की सम्मेलन के माध्यम से किसानों को सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने में मजबूती मिलेगी
बैठक को राजेंद्र प्रसाद पुरोहित, हरबंश सिंह, सरजीत सिंह, बलबीर सिंह बिंदा, सिंगा राम आदि ने भी सम्बोधित किया
इस दौरान पूरण सिंह, किशन सिंह, बलवंत सिंह, समशाद अली, रणजीत सिंह,जगजीत सिंह, जसबीर सिंह, गुरचरण सिंह, नरेन्द्र सिंह, इलियास अली, शहाबुद्दीन आदि उपस्थित थे।