डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
–टी. बी. मुक्त अभियान के तहत विधायक द्वारा टी. बी. मरीजों को लिया गया गोद….!
डोईवाला। प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान के तहत नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभागार में बैठक का आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधायक बृजभूषण गैरोला ने की।
आयोजित टी०बी० मुक्त कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने पांच टी०बी० मरीजों को गोद लिया। साथ ही सभासदों से भी मरीजों को गोद लेना का आग्रह किया। गोद लिए मरीजों को विधायक द्वारा छ माह तक पोषाहार दिया जाएगा।
सीएचसी प्रभारी डोईवाला केएस भंडारी ने बताया की टीबी यूनिट ऋषिकेश के अंतर्गत लगभग 551 मरीजों का उपचार हो रहा है। जिसमें से 235 मरीजों को निक्षप मित्र बनकर गोद लेने की सहमति डॉक्टर दे रहे है।
विधायक गैरोला ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र में लगभग 150 के करीब टीबी मरीज है, जिन सभी को निक्षप मित्र बनकर गोद ले लिया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, मंडल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, राजकुमार राज, अवतार सैनी, विनोद कुमार, विनीत मनवाल, मनमोहन नौटियाल, गिरीश, मुकेश रावत, विपुल रावत,आदि कई सभासद उपस्थित रहे।