अखिल भारतीय किसान सभा के दो दिवसीय जिला सम्मेलन का हुआ समापन

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-

अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय 23 वें जिला सम्मेलन के दूसरे दिन का सत्र अखिल भारतीय किसान के जिला सचिव कमरुद्दीन के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर बहस से शुरू हुआ ।

रिपोर्ट पर बहस करते हुए सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे ।
सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए डोईवाला मण्डल के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि आज जिस तरह मौजूदा सरकार किसान विरोधी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है उसका मुकाबला हम एक मजबूत संघठन बना कर ही कर सकते हैं । उन्होंने सम्मेलन में आये सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया ।
सम्मेलन को किसान सभा प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ही देश का एक मात्र किसान संघठन है जो किसानों की समस्याओं को लेकर निरंतर आंदोलन करता है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तीन काले कानून तो वापस कर लिए गए परन्तु वायदे के मुताबिक एम एस पी पर कोई कानून नही बनाया जिसके लिए संघठन आंदोलन करता रहेगा ।
सम्मेलन को प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान सभा का डोईवाला क्षेत्र में एक लंबा इतिहास रहा है और कितनी ही बार सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर संघर्ष किया जिसमें किसान सभा ने हमेशा आंदोलन को जीता ।
सम्मेलन में प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली ने कहा कि जिला सम्मेलन का उद्देश्य संघठन में मजबूती पैदा करे ।उन्होंने कहा कि जहाँ जहाँ भी ग्राम कमेटियां बनी और मण्डल सम्मेलन हुए वहाँ हमे निरन्तर बैठके करते हुए किसान सभा को जनता के बीच ले जाकर सदस्यता अभियान चलाते हुए संघठन के विस्तार की ओर बढ़ना चाहिए।
सम्मेलन में किसान सभा जिला सचिव द्वारा पेश की रिपोर्ट पर कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए बहस में भाग लिया और अपने अपने सुझाव रखे । इस बीच जंगली जानवरों, मंहगाई, बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता , टोंगिया को राजस्व ग्राम घोषित करने , गन्ना मुल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने एवं गन्ना सोसाइटी द्वारा मिलने वाली पर्ची सिस्टम को पहले की भांति बहाल रखने आदि पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाये गये और प्रस्ताव पास किये गए ।
सम्मेलन में 23 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए श्री दलजीत सिंह को जिला अध्यक्ष , व कमरुद्दीन को जिला सचिव एवं माला गुरुंग को सर्व सहमति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया वही याक़ूब अली, अमर बहादुर शाही जिला उपाध्यक्ष, व पुरषोत्तम बडोनी व सुधा देवली को संयुक्त सचिव नियुक्त करते हुए ज़ाहिद अंजुम, जगजीत सिंह, हरबंश सिंह, बलबीर सिंह, अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह , गय्यूर हसन, अमर बहादुर शाही , प्रदीप कुमार , मुहम्मद इस्लाम, आदि 16 साथियों को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया ।
बैठक के अंत मे समाजवादी चिंतक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव की मृत्यु पर उन्हें याद करते हुए सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी ।
सम्मेलन का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष ने सम्मेलन में आये सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया ।और भविष्य की रणनीति तय करते हुए किसान आंदोलन को मजबूत करने की अपील की ।
सम्मेलन में लगभग पूरे जिले से आये लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
भवदीय
याक़ूब अली, किसान सभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *