डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला पुलिस ने भानियावाला फ्लाईओवर के पास से शातिर चोर को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार डोईवाला के बालसी अथूरवाला निवासी जबर सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक युवक द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार चुरा ली है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की मामले के खुलासे को लेकर टीम का गठन किया गया
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केशवपुरी बस्ती निवासी मुलायम पुत्र राम आसरे को भानियावाला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया है,,,, जिसके बाद पुलिस ने युवक के पास से करीब ₹50000 कीमत वाली बिजली की तार भी बरामद कर ली है युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है
इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उत्तम सिंह रमोला, कॉन्स्टेबल शशिकांत आदि शामिल रहे