डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट :——
डोईवाला : डकैती के मास्टरमाइंड ठेकेदार के घर को ध्वस्त करने की मांग
डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को पूर्व जिला अध्यक्ष परवादून गौरव चौधरी की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें डोईवाला निवासी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिनदहाड़े हुई डकैती में लुटेरों द्वारा नकदी व जेवर को लूट ले गए।
पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव ने बताया की वारदात के मास्टरमाइंड महबूब पिछले 10 से 12 वर्षों से कुड़कावाला नई बस्ती में रह रहा था व उसके द्वारा यह अवैध रूप से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है।
उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए की घटना के मास्टरमाइंड के द्वारा यहां पर अवैध रूप से बनाए गए मकान का ध्वास्तिकरण किया जाए, जिससे बाहर से आए हुए अपराधी भविष्य में यहां पर अवैध रूप से रह कर इस तरह की घटना को अंजाम न दे सकें।
इस दौरान गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल कादिर, उमेद बोरा, जसवंत सिंह, दिनेश त्रिपाठी बॉबी नारंग आदि मौजूद रहे।