डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट :——
लच्छीवाला रेंज के फ़तेहपुर बीट में ख़ैर पेड़ कटान में लच्चीवाला रेंज की टीम द्वारा तीसरा कुख्यात अपराधी गिरफ़्तार कर ,भेजा जेल।
लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत ख़ैर पेड़ों के कटान का तीसरा कुख्यात आरोपी आज लच्छीवाला रेंज की टीम द्वारा गिरफ़्तार किया गया .अपराधी *सद्दाम पुत्र गुलामदीन निवासी गैंडीखाता (गुज्जर बस्ती),ज़िला हरिद्वार को आज प्रातः लच्छिवाला वन रेंज की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अथक परिश्रम के उपरांत गिरफ़्तार किया गया.जिसे न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया है.
लच्छिवाला रेज द्वारा यह तीसरी बड़ी गिरफ़्तारी की गयी है.कल रात ख़ैर कटान का मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार करने हेतु लच्चीवाला रेंज की टीम दबिश दीं गयी थी, आख़िरकार अथक परिश्रम के बाद टीम द्वारा अपराधी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी मिली.ज्ञान्तब्य हो कि इस अपराधी की पूर्व में भी आपराधिक हिस्ट्री रही है, जो कि बाहर के अपराधियों से साँठ -गाँठ कर पेड़ कटान कर माल सप्लाई करता था।
अन्य अपराधियों की धर पकड़ हेतु टीम द्वारा दबिश जारी है.स्थानीय स्तर पर भी कुछ अपराधी टीम की रडार पर हैं, जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्दी सम्भव है.
लच्छिवाला रेंज की टीम में शामिल सदस्यों के नाम निम्न प्रकार हैं
(१) श्री घनानन्द उनियाल , वनक्षेत्राधिकारी लच्छीवाला
(२)-“-चण्डी उनियाल वन दारोग़ा
(३)-“-गुरमीत सिंह वन दारोग़ा
(४)-“-पंकज रावत वन दारोग़ा
(५)-“-इतेंद्र बर्थवाल वन दारोग़ा
(६)-“-अजय यादव वन आरक्षी
(७)-“-दीपेन्द्र असवाल वन दरोग़ा
(८)-“-होशियार सिंह वन दरोग़ा.
(९)-“-कन्हैया लाल उपराजिक