पेयजल बिलों के मामले में जनता को मिलेगी जल्द राहत
जिला मंत्री गणेश रावत ने केबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
न्यूज़ 13 , रायवाला
इन दिनो प्रतीतनगर के ग्रामीण जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं मामला पेयजल उपभोक्ताओ को बेतहाशा बिल भेजे जाने का है, उक्त मामले को लेकर प्रतीत नगर के ग्रामीण पिछले कई दिनों से जल संस्थान के स्थानीय कार्यालय पर धरना दे रहे हैं,
जनता की इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री गणेश रावत क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट प्रेमचंद अग्रवाल से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया,
ज्ञापन के माध्यम से जिला मंत्री गणेश रावत सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आशीष पानी के बिलो को लेकर क्षेत्र की जनता की समस्या से केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अवगत कराया, और ग्रामीणों को भेजे जा रहे बेतहाशा पानी बिलो को दुरुस्त करने की मांग की गई,
जिस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा