देहरादून के ग्राफिक एरा मे आयोजित रजत जयंती समारोह का आगाज फिल्म अभिनेता और गायक आयुष्मान खुराना के गीतों के साथ हुआ। और हजारों छात्र छात्राएं कई घंटे जमकर नाचते रहे
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में देर शाम उत्तराखंड के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारम्भ किया।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि स्नातक स्तर पर 84 लाख रुपये से अधिक के पैकेज पर छात्रा का पहुंचना और दुनिया को एक के बाद एक नई खोजों के रूप में बेशकीमती उपहार देना ऐसी ही उपलब्धियां हैं, जो ग्राफिक एरा को एक अलग पहचान देती हैं। मंच पर पहुंचे आयुष्मान खुराना ने अपने नये और पुराने गीतों से ऐसा समां बांधा कि थिरकने का सिलसिला कुछ ही मिनट में हजारों छात्र-छात्राओं के सामूहिक नृत्य में बदल गया। छात्र छात्राएं कई घंटे जमकर नाचे। आयुष्मान खुराना के लोकप्रिय गाने “माहिया ना आया मेरा, रांझाना ना आया मेरा, आंख्खा दा नूर वेखके आंखियांच हांजू रुडदे…” के जरिये लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया