ऋषिकेश- तड़के ही रियायशी इलाकों मे गजराज की दहशत,छिददरवाला क्षेत्र में इन दिनों एक दांत वाला हाथी चर्चा का विषय बना हुआ है। देर शाम और तड़के हाथी आवासीय क्षेत्रों मे चहलकदमी कर रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत मे जीने को मजबूर हैं। खेतोँ की फ़सल नष्ट करते हुए हाथी घरों मे घुसने का प्रयास भी कर रहा है, हैरत यह है कि ग्रामीण हाथी को जोर जोर से चिल्ला कर घरों से दूर भी कर रहे हैं,बहरहाल वन विभाग हाथी के रियायशी इलाके मे प्रवेश की रोकथाम मे जुट गए हैं।
बता दें कि छिददरवाला क्षेत्र राजाजी पार्क से सटे होने के कारण अक्सर हाथी यंहा पप्रवेश कर जाते हैं।