आज देर सांय मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा मारपीट से पीड़ित सुरेन्द्र नेगी व धर्मवीर प्रजापति के समर्थकों ने बड़ी संख्या में गोविंद नगर कूड़े के ढेर पर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के पुतला के साथ गोबर का केक काटकर मंत्री का जन्मदिन मनाया ।
पीड़ित सुरेन्द्र की पत्नी दमयंती नेगी ने कहा कि मंत्री प्रेमचन्द आज लोगों को पीटकर अपने जन्मदिन पर लाखों के होर्डिंग बैनर लगाकर बेशर्मी से अपना जन्मदिन मना रहे हैं और वहीं दूसरी ओर पीड़ित सुरेन्द्र नेगी घर पर पड़े हैं जोकि शर्मनाक है इसीलिए हमने कूड़े के ढेर में मंत्री का जन्मदिन गोबर काटकर मनाया ।
संजय सिल्सवाल ने कहा कि एक ओर बग़ल की विधानसभा नरेन्द्रनगर चमक रही है वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश विधानसभा अंधकारमय है कूड़े के ढेर व मंत्री की गुंडागर्दी ने ऋषिकेश को शर्मसार किया है।
