Big breaking:केंद्रीय नेतृत्व मे रहेंगे यह नाम, सूत्र बता रहे ख़बर


सूत्रों के अनुसार दिल्ली से आ रही है बड़ी खबरें-
ये तमाम होने वाले मंत्री पीएम आवास पहुंचे-
राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, गजेंद्र शेखावत, नित्यान्द राय, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पियूष गोयल, अश्वनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण,जितेंद्र सिंह, जयंत चौधरी,अनुप्रिया पटेल, जीतन राम माझी,ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर,अनुप्रिया पटेल, अन्नपूर्णा देवी,शिवराज चौहान, मनोहर लाल खटटर,ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, हरदीप पूरी, जी किशन रेड्डी,राव इंद्रजीत, शोभा करंदलाजे, बी संजय कुमार, मनसुख मण्डविया, बी एल वर्मा, रक्षा खड़से, चिराग पासवान,किरेन रिजजू, रवनीत बिट्टू, HD कुमार स्वामी,अर्जुन मेघवाल, अजय टम्टा उत्तराखंड से अभी तक अजय टमटा को मौका मिल रहा हैं, इससे पूर्व भी मौदी कैबनेट मे मंत्री रह चुके हैं अजय टम्टा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *