उपलब्धि: SDG-2023-24 की रिपोर्ट में उत्तराखंड देश में अव्वल, सीएम धामी ने कही ये बात


NITI आयोग की शुक्रवार को जारी SDG-2023-24 की रिपोर्ट में उत्तराखंड ने विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए देश भर में अव्वल स्थान अर्जित किया.CM पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर PM नरेंद्र मोदी के उस वाक्य को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है।

नीति आयोग ने आज शुक्रवार को 2023-24 की SDG रिपोर्ट जारी की.इसकी रैंकिंग में उत्तराखंड ने सर्वाधिक अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और सहयोग से ये उपलब्धि हासिल हुई है।

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में डबल इंजन सरकार के विकासोन्मुखी प्रयासों से हमारा प्रदेश अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ा है। नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य (SDG INDEX) 2023-2024 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड का शीर्ष स्थान प्राप्त करना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

पुष्कर ने राज्य सरकार में कैबिनेट के सहयोगियों, शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ ‘विकसित उत्तराखण्ड’ की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *