छोटे से गांव के विकास का उत्तराखंड JE पद पर हुआ सिलेक्शन, परिवार में खुशी का माहौल


चंपावत।  कहते हैं की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, क्योंकि एक न एक दिन उसका फल अवश्य मिलता है। चंपावत के सुई गांव के विकास पांडे की कहानी भी ऐसी ही है। जो बेहद सामान्य परिवार से आते हैं मां चंद्र कला पांडे राजकीय इंटर कॉलेज सुई में भोजन माता है। जबकि पिता प्रकाश चंद्र दिव्यांग हैं। तीन भाई बहनों में सबसे छोटा विकास का सिलेक्शन उत्तराखंड JE पद पर हुआ है। संघर्ष और मेहनत की बदौलत इस क्षण को प्राप्त कर परिवार में खुशी का माहौल है।

विकास पांडे ने अपना डिप्लोमा राजकीय पॉलिटेक्निक मुनाकोट से 2020 में उत्तीर्ण किया था। इसके बाद से भी वह सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत रहे। इस बार के JE की भर्ती परीक्षा में विकास को 43वीं रैंक मिली है, और उनका चयन जल संस्थान में हुआ है। अपने परिवार में सबसे छोटे बेटे के इस चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है विकास की दो बड़ी बहनें आरती पांडे और पूजा है। विकास की इस सफलता पर गांव और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। खबर पहाड़ की पूरी टीम विकास के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *