‘कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट’ दिनांक 31.07.2024 से दिनांक 06.08.2024 तक कारमन स्कूल, डालन वाला, देहरादून में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों से आई 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने अदम्य साहस, सूझबूझ से कड़ी टक्कर देते हुए मैच की रनर- अप ट्रॉफी जीती ।
एन.डी.एस. ने अपने प्रथम मैच में ‘दून इंटरनेशनल स्कूल’ को 3- 0 से, दूसरे मैच में कैंब्रिन स्कूल, देहरादून को 1- 0 से हराया । सेमीफाइनल में ‘संत कबीर स्कूल, देहरादून को 2- 0 से हराया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच ‘वाइन वर्ग एलन स्कूल’, मसूरी के साथ हुआ, जिसमें निर्धारित समय तक मैच एक-एक से बराबरी पर रहा ।
टाई ब्रेकर में ‘वाइन वर्ग स्कूल, मसूरी की टीम 4- 3 से सफल रही ।
संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान एन.डी.एस. के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा । अंतिम समय तक खिलाड़ियों ने अपनी हिम्मत व लगन का परिचय दिया ।
विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज तथा व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया ।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रनर – ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी।