एम्स ऋषिकेश आउटरीच सेल के उन्नत भारत अभियान के तहत कोविड19 महामारी को लेकर जनजागरुकता अभियान की शुरूआत कर दी गई है । जिसके तहत क्षेत्र के पांच गांवों का चयन किया गया है। जिसमें आउटरीच सेल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरुक करेंगे । कार्यक्रम के तहत सेनेटाइजर व मास्क भी वितरित किए जाएंगे । एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी के इस विकट समय में कम्यूनिटी का सहयोग व सहभागिता वांछनीय है, तभी संपूर्ण समाज को इससे सुरक्षा प्रदान करने में सफलता मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि एम्स संस्थान इस दिशा में अस्पताल से लेकर गांव व हर घर तक सतत प्रयासरत है। एम्स संस्थान द्वारा कोविड 19 के तहत 5 गांव का चयन किया गया जिसमें रानीपोखरी, थानो, लालतप्पड़, गंगाभोगपुर व श्यामपुर क्षेत्र शामिल है। संस्थान के आउटरीच सेल के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नोडल ऑफिसर डा. संतोष कुमार की अगुवाई में सबसे पहले रानीपोखरी गांव से जनजागरुकता अभियान शुरू किया उन्हें इस बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार संबंधी जानकारियां दी गई। लोगों को कोविड 19 कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क पहनने के सही तौर तरीके बताए गए, उन्हें बताया गया कि सेनेटाइजर के नहीं होने से यदि साबुन से 40 सेकेंड तक अच्छी तरह हाथ धोने से भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संभव है। नोडल ऑफिसर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों में अन्य चयनित गांवों में नियमित तौर पर जनजागरुकता मुहिम चलाई जाएगी। इस अभियान में बीडीसी मेंबर विजय भट्ट, ग्राम प्रधान सरिता देवी,केएस रावत, देवेंद्र रतूड़ी, अनिल के अलावा एम्स आउटरीच सेल के डा. भीमदत्त सेमवाल, विकास, हिमांशु आदि मौजूद थे। एम्स आउटरीच सेल के नोडल आफिसर डा. संतोष कुमार ने बताया कि कोविड 19 अभियान के तहत आउटरीच सेल 8 अगस्त को दोपहर 2 से 3 बजे तक एक कम्यूनिटी वेबिनार आयोजित करेगा