ऋषिकेश । आज से पितृपक्ष शुरू हो गए हैं पितृपक्ष में लोग अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए पिंड दान और पूजा करते हैं गंगा किनारे इसका विशेष महत्व है इसलिए हर वर्ष पित्र पक्षों में गंगा किनारे काफी भीड़ होती थी लेकिन इस बार कोरोना का साया पितृपक्ष में भी देखने को मिल रहा है घाट सूने पड़े हैं और ब्राह्मण खाली बैठे हैं पितृपक्ष में ब्राह्मण खाली घूमते दिखे ऐसा पहली बार हुआ है कोरोना के चलते पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए पिंड दान करवाने वालों की संख्या काफी कम रही है गंगा किनारे सभी घाट सूने पड़े हैं लोगों ने घर से ही अपने पूर्वजों को याद किया और उनके आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की ब्राह्मणों का भी कहना है कि कोरोना के चलते ऐसा समय भी देखना पड़ रहा है जल्द ही यह बुरा वक्त भी टल जाएगा ऐसी उनकी मां गंगा से कामना है
