ब्यूरो रिपोर्ट । गलवान घाटी से चीन को सबक सिखाने के बाद वापस लौटे सेना के जवानों का रायवाला में पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जवानों के स्वागत के लिए छावनी के प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया
गलवान घाटी से गुरुवार को सेना की एक टुकड़ी रायवाला मिलिट्री स्टेशन पहुंची। जैसे ही सेना के वापस लौटने की सूचना प्रतीतनगर के लोगों को मिली तो यहां लोगों ने सेना के जवानों का स्वागत किया । विहिप के जिलामंत्री एके सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने रायवाला रेलवे फाटक के पास पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता के जयकारों से गुंज उठा।
वहीं गलवान घाटी से लौटने वाले सैनिकों के स्वागत के लिए रायवाला सेना प्रशासन द्वारा छावनी के मुख्य द्वार को सजाया गया था। छावनी में प्रवेश करने के बाद सभी जवानों को ढ़ोल नगाड़े के साथ उनके कैंप तक पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि भारतीय सेना की यह टुकड़ी गलवान घाटी में तैनात थी। इस टुकड़ी ने 15 जून को हुई हिंसक झड़प में चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था।