रायवाला । ऋषिकेश के प्रतीतनगर निवासी हवलदार पूरण बहादुर क्षेत्री, पुत्र स्व करण बहादुर क्षेत्री आयु 34 वर्ष का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
वह सैकेंड 9 गोरखा रेजीमेंट में हवालदार पद पर थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार परेड के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ । मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से प्रतीतनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा। जहाँ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जन शैलाब उमड़ पड़ा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शहीद के घर पहुँचकर परिवार से मिले और उनको सांत्वना दी ।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को हरिद्वार स्थित घाट पर सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया