ऋषिकेश । रविवार को रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर ऋषिकेश समाज के द्वारा समाज में सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रहे हंस कल्चरल सेंटर एवं हंस फाउंडेशन को तुलसी अवार्ड से सम्मानित किया गया । रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री द्वारा हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट को उत्तरीय व माला पहनाकर तुलसी अवार्ड से सम्मानित किया गया
पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार गोस्वामी तुलसीदास महाराज ने रामचरितमानस लिखकर आज पूरे विश्व में धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ाया और हमें रामायण के माध्यम से भारतवर्ष में ही नहीं पूरे विश्व में रामायण के द्वारा आदर्श स्थापित किया । आपको बता दें कि तुलसी अवार्ड हर वर्ष समिति के द्वारा सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं को दिया जाता है
इस अवसर पर हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि तुलसी अवॉर्ड से सम्मानित होकर हम अपने को धन्य मानते है। कहा कि भोले महाराज एवं मंगला माता के द्वारा चलाए जा रहे हंस कल्चरल सेंटर एवं हंस फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिक्षा एवं जनहित के कार्यों में निस्वार्थ भाव से आज पूरे विश्व में संस्था कार्य कर रही है जिनके माध्यम से आज पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है कोरोना काल में भी फाउंडेशन के द्वारा जनहित में हर संभव मदद की जा रही है
इस अवसर पर समाजसेवी राजेश पयाल, धर्मशाला मठ मंदिर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, गंगा सुरक्षा एवं पर्यावरण सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश डबराल आदि उपस्थित रहें ।
