ब्यूरो रिपोर्ट – गुरुवार को मां कात्यायनी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम शीशम झाड़ी में मकर सक्रांति के पर्व पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तृप्ति भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला व आश्रम प्रबंधक गुरविंदर सलूजा द्वारा हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल व खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया । साथ ही साथ आश्रम द्वारा नगर में गरीबों को चिन्हित कर उनके उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । निर्धन परिवारों के बच्चों को आश्रम द्वारा विद्यालय खोलकर निशुल्क शिक्षा भी दी जा रही है। जिस पर स्थानीय लोगों ने आश्रम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है । इस अवसर पर देवभूमि उद्योग मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल , विमला रावत , मधु जोशी , गुरविंदर सलूजा , नमित सलूजा , प्यारेलाल जुगलान ,रविंद्र सलूजा ,एसएस राणा , शंकराचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री , आशीष कुकरेती ,अशोक थापा , वेद प्रकाश ढींगरा , नर्मदा सेमवाल, दीपक दरगन, पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल , आश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा , रमाकांत भारद्वाज , सुदीप शर्मा, पंडित रामदेव , आदि उपस्थित रहे ।