महिलाएं कृषि की रीढ़

ब्यूरो रिपोर्ट – मंगलवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने फिक्की फ्लो के आभासी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया  । इस साल के लिए वेबिनार का विषय “ महिला व महिला उद्यामियों के लिए टिकाऊ कृषि खेती ” पर आधारित था । इस मौके पर राज्य सरकार की तरफ से कृषि क्षेत्र में महिलाओं के लिए किये जा रहे उपायों पर सविस्तार प्रकाश डाला गया । कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि महिलाएं राज्य में कृषि की रीड़ हैं एवं राज्य सरकार उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में कृषि औद्यानिकी की समस्त गतिविधियाँ किसान व महिला केन्द्रित है एवं इसके लिए राज्य की सभी योजनाएं उन्हें दीर्घकालिक स्थायित्व प्रदान करने के लिए हैं । इस अवसर पर राज्य के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक जगदीश कैम , अपर निदेशक महेन्द्र पाल , उप निदेशक व फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर किरन भट्ट टोडरिया अध्यक्ष , नेहा शर्मा उपाध्यक्ष तथा फिक्की पलों की राष्ट्रीय अध्यक्ष जानवी फूकन ने अपने – अपने विचार प्रस्तुत किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *