सड़क में गड्ढे ग्रामीण सड़क पर

ब्यूरो रिपोर्ट- ऋषिकेश विधानसभा के रायवाला क्षेत्र में सड़कों का बहुत बुरा हाल है सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने से  आवाजाही करते हुए कई बार ग्रामीण चोटिल भी हो  चुके हैं इसको लेकर आज कांग्रेस के बैनर तले ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है

पिछले काफी समय से ग्रामीण सड़कों के दुरुस्तीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे

लिहाजा बुधवार को कांग्रेस के बैनर तले ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का यह मुख्य मार्ग आर्मी कैंट के लिए भी जाता है इस मार्ग पर जमा पानी हमारे घरों में आ जाता है ।

साथ ही आवाजाही करते हुए अक्सर दुर्घटना का कारण भी बन रहा है पानी के कारण सड़कों में काफी गहरे गड्ढे भी हो गए हैं जनप्रतिनिधि सड़कों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दे रहे जिससे अधिकारी भी बेलगाम हो गए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 3 दिन के भीतर सड़क के निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई तो वह सड़क पर ही अनिश्चितकालीन धरना देंगे

सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाली महिलाओं को है सड़को पर पानी और गड्ढे के कारण पैदल चलना दुर्भर हो गया अब वे भी आंदोलन की तैयारी में है इतना ही नही अब क्षेत्र में यदि कोई नेता जी आये तो उनके कुर्ते फाड़ने की भी तैयारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *