ब्यूरो रिपोर्ट- महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। हर की पैड़ी में उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने शाही स्नान के लिए मां गंगा के तट पर आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का भी स्वागत किया। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री को गंगाजल, प्रसाद और चुनरी भेंट की। वही मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में पहुंचे हुए सभी साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं का का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं। कहा कि कुंभ में जनता के लिए किसी तरह की रोक-टोक नहीं है।
उन्होंने सभी से कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की भी अपील की।
