ब्यूरो रिपोर्ट – मित्र पुलिस ने जिस तरह अपनी जान पर खेल कर भागीरथी नदी के घाट से तेज बहाव में बहती हुई महिला की जान बचाकर एक बार फिर मानवीय उदाहरण प्रस्तुत करने के साथ साथ मित्रता सेवा सुरक्षा के संकल्प को भी पूरा किया है वह हम सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना देवप्रयाग में शनिवार को फोन द्वारा पंकज पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी दिल्ली द्वारा एक महिला के भागीरथी नदी के घाट से तेज बहाव में बहने की सूचना दी गई
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस गोताखोर पीयूष , कानि0 विपिन कण्डारी व कानि0 रविन्द्र सिंह आपदा उपकरण के साथ मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंचे । एक महिला करीब 150 मी0 नीचे गंगा के तेज बहाव में बह रही थी
इस पर टीम द्वारा सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुए रस्सी के सहारे उक्त डूबती हुयी महिला को बाहर निकाला गया ।
पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना नाम निलांजना पॉल पुत्री निखिल रंजनपॉल निवासी वास्कोडिगामा ,गोवा की रहने वाली है । निलांजना ने बताया 22 लोगों के ग्रुप के साथ मां गंगा के दर्शन हेतु घाट पर आयी थी जहां पैर फिसलने से नदी के बहाव में बह गयी थी। नया जीवनदान मिलने पर नीलांजना ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया । पुलिस टीम के साहस की स्थानीय लोगों ने तारीफ की ।