ब्यूरो रिपोर्ट – थाना मुनिकीरेती पुलिस ने 24 घण्टे से भी कम समय में बाइक चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की है। बताते चलें कि 07 अप्रैल को थाना मुनिकीरेती में नितिन कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ऋषिकेश ने अपनी मोटर साईकिल न0- UK-14-A-2241 को कैलाशगेट पार्किंग से चोरी होने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दी थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट टिहरी गढवाल के त्वरित कार्यवाही के आदेश पर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच के अलावा लोगों से पूछताछ करते हुए कंट्रोल रूम के माध्यम से उक्त क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया
8 अप्रैल को उक्त मोटर-साईकिल को पुलिस द्वारा स्थान लक्ष्मण झूला पार्किंग, मुनि के रेती से अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया व अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियुक्त शशांक वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी सोसाईटी एरिया, क्लेमेंटाउन, देहरादून का रहने वाला है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कैलाश गेट अमित कुमार , .कानि0 अनिल कुमार ,कानि0 रमेश कुमार रहे
