ब्यूरो रिपोर्ट – पुलिस की सूझबूझ से एक शख्स की जान बच गई । बैसाखी पर्व पर बुधवार को कई श्रद्धालु नदी में स्नान कर रहे थे उसी समय एक व्यक्ति व्यू प्वाइंट जाखणी में GVK डैम से अचानक छोडे गये पानी से अलकनन्दा के बीच फंस गया
सूचना मिलते ही थाना कीर्तिनगर से पुलिस टीम मय आपदा उपकरणों के साथ रेस्क्यू हेतु रवाना हुई और साथ ही इसकी सूचना एसडीआरएफ को भी दी गई
जैसे ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति तेज लहरों के बीच फंसा था साथ ही जलस्तर भी लगातार बढता ही जा रहा था जिस कारण से स्थिति लगातार गम्भीर व चिंताजनक होती जा रही थी
तभी थाना कीर्तिनगर पुलिस द्वारा बिना एसडीआरएफ का इंतजार किये उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू करने के लिए रोप व स्थनीय लोगों की मदद से उस व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया
स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस टीम की खूब प्रशंसा की गई व उस व्यक्ति ने नया जीवनदान मिलने पर टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामू पुत्र सिद्धू निवासी घिगढ़खाल,जनपद रुद्रप्रयाग,हाल ब्लॉक रोड, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है
रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में
एस आई बलदेव सिंह, कानि0 नरेश राजवंशी, कानि0 विनोद मौजूद रहे